कैंटीन की अव्यवस्था पर भड़के छात्र, मुख्य नियंता से शिकायत
दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय की कैंटीन की अव्यवस्था को लेकर बुधवार को छात्रों का गुस्सा भड़क गया। नाराज छात्रों ने छात्रऩेता अनूप यादव ‘ईश्वर एवं योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्य नियंता को ज्ञापन सौंपा गया। छात्रनेताओं ने चेतावनी दी कि व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा।
छात्र नेता अनूप यादव ईश्वर ने कहा कि गोरखपुर विश्विद्यालय में स्थापित एक मात्र कैंटीन की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे खाद्य पदार्थ अत्यंत घटिया किस्म के हैं। जो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। छात्रनेता योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि कैंटीन में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वाटर कूलर महीनों से खराब पड़ा है। इतना ही नहीं शौचालय भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे विद्यार्थियों खासकर बालिकाओं को काफी असुविधा और शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की गम्भीरता को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था नहीं कराता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छात्र ऩेता प्रमोद यादव, ऋषि यादव, कुलदीप तिवारी, बलराम यादव, रुद्र यादव, विख्यात भट्ट, प्रखर पाण्डेय, शुभम गौड़, प्रिंस गुप्ता, अभिषेक निषाद, निखिल यादव सहित दर्जनों विद्यार्थी शामिल रहे।