लाठी-डंडे के साथ कोटेदार ने ग्रामीणों को दौड़ाया
विकास खण्ड के नाजिरपुर सरैया गांव के ग्रामीण रविवार को कोठवां गांव के कोटेदार के यहां राशन लेने पहुंचे तो हंगामा हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार धमकी देते हुए लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। ग्रामीण भागकर जहानागंज थाने पर पहुंचे और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसओ को ज्ञापन दिये।
जहानागंज ब्लाक के नाजिरपुर सरैया गांव का कोटा निरस्त हो गया है। इसकी जगह पर अब यहां के ग्रामीणों का कोटा कोठवा गांव के कोटेदार धनपाल के यहां अटैच कर दिया गया है। रविवार को नाजिरपुर सरैया गांव के पुरुष व महिलाएं राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां पहुंचे। कोटेदार उन्हें तीन किलो राशन देने लगा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया कि प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलना चाहिए। इससे कोटेदार धनपाल के लड़के सुशील, पंकज सहित अन्य लोग नाजिरपुर सरैया गांव के ग्रामीणों के ऊपर भड़क गये और अभद्रता करते हुए मारने-पीटने की धमकी देने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामला धीरे-धीरे बढ़ने लगा तो कोटेदार के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिये। इससे ग्रामीण वहां से भागकर सीधे जहानागंज थाने पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने एसओ राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि कोटेदार के पास हमारा पैसा व कार्ड दोनों जमा है। उसने पहले ही उसको रखवा लिया था, जिसे वापस दिलाते हुए कार्रवाई की जाय। इस मौके पर सेवक, सीता देवी, फिरती, सुभावती, शशिकला, सुनीता, उर्मिला, सोनम, चिंता, चंपा, महदेई, चनरमी, सरिता, किरन, सावित्री, प्रेमशीला, सविता, मीना आदि मौजूद रहे।