वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसिड अटैक पीड़िताओं का सम्मान
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कांग्रेसजनों ने एसिड अटैक पीड़िताओं को सम्मानित किया। दुर्गाकुंड में एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं द्वारा संचालित रेस्टोरेंट ऑरेंज कफे में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, गुलदस्ता व रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। सम्मानित होने के बाद संगीता, सन्नो, बादाम देवी और सोमवती ने सम्मान पर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़ी महिलाओं की सुरक्षा, उनके प्रति संवेदनशीलता व उनकी आवाज को उठाना हम सबकी जिम्मेदारी है। काशी में रेस्टोरेंट संचालन कर ये महिलाएं समाज को प्रेरणा दे रही हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, ओमशंकर शुक्ला, नवीन मिश्रा, धीरज सोनकर, पार्षद प्रीति चौबे, स्वाति शुक्ला, आयुष सिंह, रजत सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।